भारत में MTBVAC का क्लिनिकल ट्रायल शुरू

  • 26 Mar 2024

भारत बायोटेक इंटरनेशनल ने 24 मार्च, 2024 को वयस्कों को दी जाने वाली टीवी वैक्सीन ‘एमटीबीवैक’ (MTBVAC) का क्लिनिकल ट्रायल शुरू किया।

  • वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक द्वारा स्पेनिश बायोफार्मास्युटिकल कंपनी बायोफैब्री के साथ साझेदारी में यह परीक्षण किया जा रहा है।
  • टीबी के खिलाफ यह पहली ऐसी वैक्सीन है, जिसे मानव स्रोत से तैयार किया जा रहा है।
  • MTBVAC को नवजात शिशुओं के लिये BCG की तुलना में अधिक असरदार बनाने के लिये विकसित किया गया है।
  • इसके साथ ही यह वैक्सीन युवाओं में टीबी रोग की रोकथाम में भी मददगार होगी।
  • यह BCG वैक्सीन के अधिक प्रभावी और लंबे समय तक चलने वाले विकल्प के रूप में है।
  • BCG, वर्तमान में उपलब्ध एकमात्र तपेदिक (TB) वैक्सीन है।
  • टीबी विश्व की सबसे घातक संक्रामक बीमारियों में से एक है, जिससे सालाना 1.6 मिलियन से अधिक लोगों की जान जाती है।