भारत की पहली स्वदेशी जीन थेरेपी का शुभारंभ

  • 05 Apr 2024

4 अप्रैल, 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कैंसर के इलाज के लिए भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित सीएआर टी-सेल थेरेपी का शुभारंभ किया।

  • इसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे और टाटा मेमोरियल अस्पताल के समन्वय से विकसित किया गया है।
  • स्वदेशी रूप से विकसित यह सीएआर टी-सेल थेरेपी ‘मेक इन इंडिया’ पहल का एक उदाहरण है।
  • सीएआर-टी सेल थेरेपी का अर्थ 'काइमेरिक एंटीजन रिसेप्टर टी सेल थेरेपी' (Chimeric Antigen Receptor T Cell Therapy) है।
  • यह एक प्रकार की 'कैंसर इम्यूनोथेरेपी' है जो कैंसर कोशिकाओं का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने की क्षमता बढ़ाने के लिए रोगी की स्वयं की टी कोशिकाओं का उपयोग करती है, जिन्हें प्रयोगशाला में आनुवंशिक रूप से संशोधित किया जाता है।