100 5जी प्रयोगशालाओं हेतु प्रायोगिक लाइसेंस मॉड्यूल

  • 08 Apr 2024

5 अप्रैल, 2024 को दूरसंचार सचिव नीरज मित्तल ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में एक कार्यशाला के दौरान "100 5G प्रयोगशालाओं के लिए प्रायोगिक लाइसेंस मॉड्यूल" (Experimental Licence Module for 100 5G Labs) की शुरुआत की।

  • इस पहल का उद्देश्य इन संस्थानों के लिए प्रायोगिक लाइसेंस आवश्यकताओं को सरल बनाना, सुचारु संचालन की सुविधा प्रदान करना और 5G क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहन प्रदान करना है।
  • इस पहल का प्राथमिक उद्देश्य विद्यार्थियों और स्टार्ट-अप समुदायों के बीच 5G प्रौद्योगिकियों में दक्षता और जुड़ाव पैदा करना है।
  • ये प्रयोगशालाएं विभिन्न प्रयोगों और परीक्षण उपयोग के मामलों के लिए 5G फ्रीक्वेंसी बैंड का उपयोग करेंगी।
  • दूरसंचार सेवा प्रदाता को हस्तक्षेप-मुक्त संचालन सुनिश्चित करने के लिए दूरसंचार विभाग से प्रायोगिक (गैर-विकिरण) श्रेणी का लाइसेंस प्राप्त करने की आवश्यकता होगी।