हांगकांग द्वारा भारतीय मसालों पर प्रतिबंध

  • 23 Apr 2024

हाल ही में हांगकांग ने 'एथिलीन ऑक्साइड' की मौजूदगी के कारण भारत के मसाला ब्रांड एवरेस्ट एवं एम.डी.एच. के 4 मसाला उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया।

  • भारत के कुछ मसाला उत्पादों पर इसी प्रकार के प्रतिबंध सिंगापुर फूड एजेंसी द्वारा भी हाल ही में लगाए गए थे।
  • एथिलीन ऑक्साइड एक मानव निर्मित रसायन है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से एथिलीन ग्लाइकॉल बनाने के लिए किया जाता है।
  • कमरे के तापमान पर, यह एक मीठी गंध वाली ज्वलनशील रंगहीन गैस है। यह जल में आसानी से घुल जाती है।
  • इसका उपयोग मुख्य रूप से एंटीफ्रीज (Antifreeze) सहित अन्य रसायनों के उत्पादन के लिए किया जाता है।
  • एथिलीन ऑक्साइड का काफी अल्प मात्रा में उपयोग कीटनाशक और स्टरलाइज़िंग एजेंट के रूप में भी किया जाता है।
  • यह मुख्य रूप से मानव केंद्रीय तंत्रिका तंत्र, अवसाद तथा आंखों एवं श्लेष्म झिल्ली को प्रभावित करता है।
  • मनुष्यों में एथिलीन ऑक्साइड के लगातार संपर्क से आंखों, त्वचा, नाक, गले और फेफड़ों में जलन हो सकती है।