चीन का लूनर प्रोब मिशन : चांग’ई-6

  • 04 May 2024

3 मई, 2024 को चीन ने पहली बार चंद्रमा के सुदूर हिस्से से नमूने एकत्र करने और उन्हें वैज्ञानिक अध्ययन के लिए पृथ्वी पर लाने के लिए Chang’e-6 लूनर प्रोब मिशन लॉन्च किया।

  • चीन द्वारा यह प्रक्षेपण अपने सबसे बड़े रॉकेट 'लॉन्ग मार्च-5 YB' के माध्यम से हैनान प्रांत में स्थित 'वेनचांग प्रक्षेपण केंद्र' से किया गया।
  • चंद्रमा के सुदूर हिस्से से मिट्टी एवं चट्टानों के नमूने लाने हेतु लक्षित दो महीने के इस मिशन में एक मानव रहित अंतरिक्ष यान को प्रक्षेपित किया गया है तथा ऐसा महत्वाकांक्षी प्रयास करने वाला चीन पहला देश है।
  • Chang'e-6 प्रोब चंद्रमा के सुदूर हिस्से पर दक्षिणी ध्रुव में 'ऐटकेन बेसिन' में उतरेगा।