UWW ने बजरंग पुनिया को निलंबित किया

  • 10 May 2024

9 मई, 2024 को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने ओलंपिक पदक विजेता पहलवान ‘बजरंग पुनिया’ को 31 दिसंबर, 2024 तक के लिए निलंबित कर दिया।

  • UWW द्वारा बजरंग पुनिया को कथित डोपिंग रोधी नियम उल्लंघन (ADRV) के लिए राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) द्वारा "अनंतिम रूप से निलंबित" किए जाने के कारण निलंबित किया गया है।
  • 10 मार्च, 2024 को सोनीपत में ओलंपिक क्वालीफायर के लिए चयन ट्रायल के दौरान एथलीट ने अपने मूत्र का नमूना (Urine Sample) देने से इनकार करने कर दिया था।
  • जिसके कारण 23 अप्रैल, 2024 को NADA ने बजरंग पुनिया को निलंबित कर दिया था।
  • 24 नवंबर, 2005 को NADA को सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत एक पंजीकृत सोसायटी के रूप में स्थापित किया गया था।
  • इसका प्राथमिक उद्देश्य विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) कोड के अनुसार डोपिंग रोधी नियमों को लागू करना है।

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग

  • यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) कुश्ती के लिए अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय है।
  • UWW की स्थापना 1921 में लॉज़ेन में IOC ओलंपिक कांग्रेस के दौरान की गई थी।
  • इसका मुख्यालय लॉज़ेन (स्विट्जरलैंड) में स्थित है।