महाराणा प्रताप की जयंती

  • 10 May 2024

9 मई, 2024 को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई । जूलियन कैलेंडर के अनुसार, महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 को मेवाड़ के कुम्भलगढ़ (राजस्थान) में हुआ था।

  • राणा प्रताप सिंह मेवाड़ के 13वें राजा एवं उदय सिंह द्वितीय के सबसे बड़े पुत्र थे।
  • राणा प्रताप सिंह और अंबर के राजा मान सिंह (मुगल सम्राट अकबर के सेनापति) के बीच हल्दीघाटी का प्रसिद्द युद्ध 1576 में मेवाड़ में लड़ा गया था।
  • महाराणा प्रताप ने एक बहादुरीपूर्ण युद्ध लड़ा, लेकिन मुगल सेना से हार गए।
  • हालांकि वर्ष 1579 के बाद, मेवाड़ पर मुगलों का दबाव कम हो गया और महाराणा प्रताप ने कुम्भलगढ़, उदयपुर और गोगुंदा सहित पश्चिमी मेवाड़ पर कब्ज़ा कर लिया।
  • इस अवधि के दौरान, उन्होंने आधुनिक डूंगरपुर के पास चावंड नामक एक नई राजधानी भी बनाई।
  • 19 जनवरी, 1597 को 57 वर्ष की उम्र में महाराणा प्रताप का निधन हो गया।