अमेरिका और इटली ने भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप आर्थिक कॉरिडोर

  • 19 Apr 2025

18 अप्रैल, 2025 को संयुक्त राज्य अमेरिका और इटली ने भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप आर्थिक कॉरिडोर (IMEC) को इस सदी की सबसे बड़ी आर्थिक एकीकरण और कनेक्टिविटी परियोजनाओं में से एक करार दिया। यह घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की पहली आधिकारिक बैठक के बाद संयुक्त बयान में की गई।

प्रमुख तथ्य :

  • परियोजना का उद्देश्य: IMEC पोर्ट्स, रेलवे और अंडरसी केबल्स के माध्यम से भारत, गल्फ, इज़राइल, इटली और अमेरिका को जोड़कर आर्थिक विकास और एकीकरण को प्रोत्साहित करेगा।
  • साझेदारी और सहयोग: अमेरिका और इटली इस कॉरिडोर के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे और सुरक्षा, आर्थिक तथा तकनीकी क्षेत्रों में अपनी रणनीतिक गठजोड़ को मजबूत करेंगे।
  • मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी: यह परियोजना बहु-मोडल कनेक्टिविटी पर आधारित है, जिसमें विभिन्न परिवहन और संचार माध्यमों का समन्वय शामिल है।
  • मूल समझौता: यह परियोजना भारत, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, इटली, सऊदी अरब, UAE और अमेरिका के बीच 9 सितंबर 2023 को दिल्ली में हुए G20 शिखर सम्मेलन में हस्ताक्षरित समझौते के तहत औपचारिक रूप से स्थापित हुई।
  • वैश्विक महत्व: यह कॉरिडोर क्षेत्रीय और वैश्विक आर्थिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजना है, जो व्यापार, निवेश और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी।