रूस तालिबान सरकार को मान्यता देने वाला पहला देश

  • 04 Jul 2025

4 जुलाई 2025, रूस ने अफगानिस्तान के नए राजदूत के प्रमाणपत्र स्वीकार कर तालिबान सरकार को औपचारिक रूप से मान्यता देने वाला पहला देश बन गया।

मुख्य तथ्य:

  • मान्यता की घोषणा: रूसी विदेश मंत्रालय ने तालिबान सरकार को मान्यता देते हुए कहा कि रूस अफगानिस्तान के साथ सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी और नशीली दवाओं के अपराध से लड़ने में सहयोग जारी रखेगा।
  • आर्थिक और व्यापारिक अवसर: रूस ने ऊर्जा, परिवहन, कृषि और अवसंरचना क्षेत्रों में महत्वपूर्ण व्यापार और आर्थिक अवसर देखे हैं।
  • अफगान प्रतिक्रिया: अफगान विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी ने रूस के इस साहसिक कदम की सराहना की और आशा जताई कि यह अन्य देशों के लिए उदाहरण बनेगा।
  • अन्य देशों की स्थिति: अभी तक कोई अन्य देश तालिबान सरकार को औपचारिक मान्यता नहीं दे पाया है; हालांकि चीन, यूएई, उज्बेकिस्तान और पाकिस्तान ने काबुल में राजदूत नियुक्त किए हैं, जो मान्यता की दिशा में एक कदम है।
  • पृष्ठभूमि: तालिबान ने अगस्त 2021 में सत्ता संभाली थी, जब अमेरिकी नेतृत्व वाली सेनाओं ने 20 वर्षों के युद्ध के बाद अफगानिस्तान से असंगठित वापसी की थी।