इंडिया पोस्ट बना देश का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक्स नेटवर्क

  • 04 Jul 2025

4 जुलाई 2025, केंद्रीय संचार मंत्री ने बताया कि इंडिया पोस्ट अब पारंपरिक डाक सेवा से आगे बढ़कर देश का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक्स नेटवर्क बन गया है, जिसके 1.64 लाख से अधिक सेवा केंद्र देशभर में हैं।

मुख्य तथ्य:

  • नेटवर्क विस्तार: इंडिया पोस्ट के देशभर में 1,64,000 से अधिक सेवा केंद्र हैं, जिससे यह भारत का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक्स नेटवर्क बन गया है।
  • तकनीकी नवाचार: संस्था ने पहली बार चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) की नियुक्ति की है; पोस्टमैन को हैंडहेल्ड डिवाइस दिए गए हैं, जिससे हर लेन-देन की रियल-टाइम डिजिटल ट्रैकिंग संभव हुई है।
  • DigiPIN प्रणाली: जल्द ही DigiPIN नामक जियो-कोडेड एड्रेस सिस्टम लॉन्च किया जाएगा, जिससे देश के दूरस्थ क्षेत्रों में भी सटीक कूरियर डिलीवरी संभव होगी।
  • निर्यात केंद्र: पिछले 10 महीनों में लगभग 1,000 पोस्टल एक्सपोर्ट सेंटर स्थापित किए गए हैं, जिनका उद्देश्य छोटे व्यवसायों और उद्यमियों को सशक्त बनाना है।