ग्लोबल लाइव्लिहूड इंडेक्स-2025

  • 01 Jul 2025

हाल ही में , इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2025 जारी किया, जिसमें 173 शहरों का आकलन किया गया, और पर्यावरण मंत्रालय ने प्रबंधन प्रभावशीलता मूल्यांकन (एमईई) 2020-2025 रिपोर्ट प्रकाशित की।

मुख्य तथ्य:

वैश्विक लिवेबिलिटी रैंकिंग: कोपेनहेगन (डेनमार्क) को 98.0 अंकों के साथ विश्व का सबसे रहने योग्य शहर घोषित किया गया, जिसने तीन वर्षों से शीर्ष पर रहे वियना (97.1) को पीछे छोड़ा। शीर्ष 10 में पश्चिमी यूरोप और एशिया-प्रशांत के शहरों का वर्चस्व रहा; वैंकूवर (कनाडा) अकेला उत्तरी अमेरिकी शहर है।

न्यूनतम लिवेबिलिटी:दमिश्क (सीरिया) 30.7 अंकों के साथ लगातार सबसे कम रहने योग्य शहर रहा। अन्य निचले स्थानों पर त्रिपोली (लीबिया), ढाका (बांग्लादेश), कराची (पाकिस्तान) और अल्जीयर्स (अल्जीरिया) शामिल हैं, जहाँ संघर्ष, अस्थिरता और बुनियादी ढांचे की कमी प्रमुख कारण हैं।

औसत वैश्विक स्कोर: 2025 में वैश्विक औसत लिवेबिलिटी स्कोर 76.1/100 रहा, जो 2024 के समान है; शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में सुधार हुआ, लेकिन स्थिरता स्कोर में 0.2 अंकों की गिरावट आई।

मूल्यांकन मानदंड:EIU ने स्थिरता, स्वास्थ्य, संस्कृति और पर्यावरण, शिक्षा और बुनियादी ढाँचे के 30 संकेतकों के आधार पर शहरों का मूल्यांकन किया।

भारत में संरक्षित क्षेत्रों का मूल्यांकन (MEE 2020–2025):केरल को 76.22% स्कोर के साथ ‘वेरी गुड’ रेटिंग मिली, जो देश में सर्वाधिक है; इराविकुलम नेशनल पार्क (केरल) और डाचीगाम नेशनल पार्क (J&K) ने 92.97% के साथ सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर प्राप्त किया; कुल 438 संरक्षित क्षेत्रों का मूल्यांकन हुआ।