विश्व जनसंख्या दिवस 2025

  • 11 Jul 2025

हर वर्ष 11 जुलाई कोविश्व जनसंख्या दिवस बढ़ती जनसंख्या से उत्पन्न चुनौतियों और अवसरों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मनाया जाता है । इस वर्ष इसके द्वारा परिवार नियोजन और मातृ-शिशु स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित किया गया।

मुख्य तथ्य:

  • दिवस की स्थापना और उद्देश्य: संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 1990 में विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का निर्णय लिया; पहली बार 11 जुलाई 1990 को 90 से अधिक देशों में यह दिवस मनाया गया।
  • 2025 की थीम: इस वर्ष की थीम है—“माँ और बच्चे के स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए गर्भावस्था का स्वस्थ समय और अंतराल” (Healthy Timing and Spacing of Pregnancy for the Health and Well-being of Mother and Child); थीम नियोजित पितृत्व के महत्व को दर्शाती है।
  • सरकारी पहल: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार पूरे देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं, जैसे आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से आवश्यक परिवार नियोजन सेवाएँ उपलब्ध करा रही है।
  • वर्ष 2025 का नारा (स्लोगन) : “माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही”- यह नारा शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार होकर सूचित और सशक्त निर्णय लेने के महत्व को रेखांकित करता है।