किसानों की साख आकलन हेतु उपग्रह डेटा का इस्तेमाल करेगा आईसीआईसीआई बैंक

  • 03 Sep 2020

अगस्त 2020 में आईसीआईसीआई बैंक ने किसानों की साख का आकलन करने के लिए उपग्रह डेटा का उपयोग करने का फैसला किया है।

  • इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक अब ऐसी तकनीक का उपयोग करने वाला भारत का पहला ऐसा बैंक बन गया है, जो भूमि, सिंचाई और फसल पैटर्न से संबंधित चीजों को मापने और किसानों के लिए त्वरित उधार निर्णय लेने के लिए जनसांख्यिकीय और वित्तीय मापदंडों के संयोजन में इसका उपयोग करेगा।
  • बैंक महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात के 500 से अधिक गांवों में पिछले कुछ महीनों से प्रायोगिक तौर पर उपग्रह डेटा का उपयोग कर रहा है।