सभा सार : कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आधारित टूल लॉन्च

  • 14 Aug 2025

14 अगस्त, 2025 को केंद्र सरकार ने ‘सभा सार’ (‘SabhaSaar’) नामक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आधारित टूल को लॉन्च करने की घोषणा की, जो ग्राम सभा बैठकों की वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग से संरचित बैठक विवरण तैयार करेगा। यह टूल 15 अगस्त को त्रिपुरा में शुरू किया जाएगा और बाद में अन्य राज्यों में उपलब्ध कराया जाएगा।

मुख्य तथ्य:

  • लॉन्च विवरण: ‘SabhaSaar’ को केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन और राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल द्वारा 14 अगस्त को नई दिल्ली में लॉन्च किया जाएगा।
  • तकनीकी आधार: यह टूल भाषिणी (Bhashini) प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो एक AI-संचालित भाषा अनुवाद प्रणाली है और वीडियो/ऑडियो से ट्रांसक्रिप्शन, अनुवाद और सारांश तैयार करता है।
  • भाषाई समर्थन: यह हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मराठी, गुजराती और अंग्रेज़ी सहित प्रमुख भारतीय भाषाओं में ट्रांसक्रिप्शन सक्षम करता है।
  • उपयोगकर्ता प्रणाली: पंचायत अधिकारी ई- ग्राम स्वराज (e-GramSwaraj) लॉगिन का उपयोग कर वीडियो/ऑडियो अपलोड कर सकते हैं और बैठक विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
  • राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य: भारत में 2,55,397 ग्राम पंचायतें, 6,742 मध्यवर्ती पंचायतें, 665 जिला पंचायतें और 16,189 पारंपरिक स्थानीय निकाय हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में पंचायती राज मंत्रालय के अनुसार 10,000 से अधिक ग्राम सभा बैठकें ‘Panchayat NIRNAY’ पोर्टल के माध्यम से आयोजित की गईं, जिनमें पंजाब, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार अग्रणी रहे।