भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन

  • 14 Aug 2025

14 अगस्त, 2025 को भारत और सिंगापुर ने नई दिल्ली में आयोजित तीसरे 'भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन' ('इंडिया-सिंगापुर मिनिस्टरियल राउंडटेबल' -ISMR) के दौरान लगभग 10 प्रमुख समझौतों को अंतिम रूप मुख्य तथ्य:

  • बैठक का आयोजन: 13 अगस्त, 2025 को नई दिल्ली में 'भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन आयोजित हुई, जिसमें भारत की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, और सूचना/इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव शामिल हुए; सिंगापुर की ओर से डिप्टी पीएम गन किम योंग, विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन सहित छह मंत्री शामिल रहे।
  • समझौते के मुख्य क्षेत्र: कनेक्टिविटी (लैंड व डिजिटल), डिजिटलाइजेशन, हेल्थकेयर व मेडिसिन, कौशल विकास, और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को केंद्र में रखते हुए लगभग 10 समझौतों की घोषणा की गई, जिनमें डेटा कनेक्टिविटी और अंडरसी ओप्टिकल केबल के क्षेत्र में भी चर्चा हुई।
  • आगामी योजना: इन समझौतों पर औपचारिक हस्ताक्षर सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के आगामी भारत दौरे (सितंबर, 2025 संभावित) के दौरान होंगे।
  • विशेष सहयोग: कौशल विकास (फोकस- एविएशन, सेमीकंडक्टर्स, एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग), ग्रीन एनर्जी (सोलर पावर, ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया), वित्तीय डेटा रेगुलेटरी 'सैंडबॉक्स' (Gift City, गुजरात), और टिकाऊ औद्योगिक पार्क जैसे पहलुओं पर भी आपसी सहयोग को मजबूती देने पर सहमति बनी।
  • द्विपक्षीय संबंध का विकास: भारत-सिंगापुर संबंध अब 'कम्प्रिहेन्सिव स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप' स्तर पर पहुंच गए हैं; सिंगापुर भारत का ASEAN में सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर, एफडीआई व कमर्शियल इन्वेस्टमेंट का मुख्य स्रोत है।