भारत-टर्म्स ऑफ रेफरेंस समझौता

  • 21 Aug 2025

21 अगस्त, 2025 के सन्दर्भ में, भारत और यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन (EAEU)—जिसमें आर्मेनिया, बेलारूस, कजाखस्तान, किर्गिज गणराज्य और रूस शामिल हैं—ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) वार्ता शुरू करने हेतु टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) पर मॉस्को में हस्ताक्षर किए।

  • यह हस्ताक्षर भारत के वाणिज्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अजय भाडो व ईएईयू की यूरेशियन इकोनॉमिक कमीशन के मिशाइल चेरेकीव ने किए।

मुख्य तथ्य:

  • व्यापार टर्नओवर: भारत और EAEU के बीच 2024 में द्विपक्षीय व्यापार $69 अरब रहा, जो 2023 की तुलना में 7% अधिक है।
  • GDP क्षमता: EAEU संगठित देशों की कुल GDP $6.5 ट्रिलियन है।
  • MSMEs को लाभ: प्रस्तावित FTA भारतीय निर्यातकों को बेहतर बाजार पहुँच, नए क्षेत्रों और भौगोलिक क्षेत्रों में विविधता, और MSMEs (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) के लिए नए अवसर उपलब्ध कराएगा।
  • निवेश वृद्धि की आशा: समझौता अप्रयुक्त व्यापार अवसरों को खोलने, निवेश बढ़ाने और मजबूत, दीर्घकालिक भारत-EAEU आर्थिक साझेदारी के लिए रूपरेखा तैयार करेगा।