आयकर अधिनियम सहित कई विधेयकों को राष्ट्रपति की मंजूरी

  • 23 Aug 2025

22 अगस्त, 2025 को, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘ऑनलाइन गेमिंग के संवर्धन एवं विनियमन विधेयक’, आयकर अधिनियम 2025, तथा अन्य प्रमुख संशोधित विधेयकों को अपनी स्वीकृति प्रदान की।

मुख्य तथ्य:

  • ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम: ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम का उद्देश्य ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेम्स को प्रोत्साहित करना है, साथ ही ऑनलाइन मनी गेमिंग, हानिकारक विज्ञापन एवं संबंधित लेनदेन को पूरी तरह प्रतिबंधित करना है।
  • आयकर अधिनियम 2025 व संबंधित संशोधन: आयकर कानूनों का एकीकरण व अद्यतन, फाइनेंस एक्ट 2025 में संशोधन।
  • प्रबंधन संस्थानों संबंधी अधिनियम: गुवाहाटी में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) की स्थापना का प्रावधान।
  • खनिज व खदान संबंधी विधेयक:
    • राज्य सरकार द्वारा लीज में अन्य खनिजों को जोड़ने की अनुमति।
    • महत्त्वपूर्ण एवं रणनीतिक खनिजों (लिथियम, ग्रेफाइट, निकेल, कोबाल्ट, स्वर्ण, चांदी आदि) के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं।
    • राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण ट्रस्ट की स्थापना।
  • भारतीय पोर्ट्स अधिनियम, 2025: राज्य मैरीटाइम बोर्ड की स्थापित करना। समन्वित पोर्ट प्रबंधन, प्रदूषण, आपदा, सुरक्षा, नेविगेशन आदि पर नियंत्रण के प्रावधान।