प्रधानमंत्री की आगामी जापान एवं चीन यात्रा

  • 23 Aug 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29-30 अगस्त को जापान के दौरे पर जाएंगे, जहाँ वे 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह उनका जापान का आठवाँ दौरा होगा और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ प्रथम शिखर बैठक होगी। मोदी 31 अगस्त-1 सितम्बर के बीच चीन के तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे।

मुख्य तथ्य:

  • जापान यात्रा: 29-30 अगस्त, 2025; जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा से पहली शिखर बैठक।
  • बैठक का विषय: भारत-जापान के विशेष रणनीतिक व वैश्विक साझेदारी की समीक्षा; रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, अर्थव्यवस्था, तकनीक, एवं नवाचार पर चर्चा।
  • क्षेत्रीय-वैश्विक सरोकार: दोनों देशों के प्रधानमंत्री क्षेत्रीय एवं वैश्विक महत्व के मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।
  • चीन यात्रा: 31 अगस्त-1 सितम्बर, 2025 को प्रधानमंत्री मोदी तियानजिन में SCO सम्मेलन में भाग लेंगे और कई देशों के नेताओं से द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
  • SCO में भारत की भूमिका: भारत 2017 से SCO सदस्य है एवं 2022-23 में उसने SCO नेताओं की परिषद की अध्यक्षता निभाई थी।