IADWS का DRDO द्वारा सफल प्रथम परीक्षण

  • 25 Aug 2025

24 अगस्त, 2025 को, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा तट पर “स्वदेशी एकीकृत वायु रक्षा शस्त्र प्रणाली” (Integrated Air Defence Weapon System - IADWS) का पहला सफल उड़ान परीक्षण किया।

मुख्य तथ्य:

  • मल्टी-लेयर्ड प्रणाली: IADWS में स्वदेशी स्वदेशी त्वरित प्रतिक्रिया सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें (QRSAM), उन्नत अति लघु दूरी वायु रक्षा प्रणाली (VSHORADS) मिसाइल एवं उच्च शक्ति लेजर पर आधारित निर्देशित ऊर्जा हथियार (Directed Energy Weapon DEW) शामिल हैं।
  • केंद्रीकृत नियंत्रण: सभी हथियार प्रणालियों का एकीकृत संचालन DRDO द्वारा विकसित केंद्रीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र द्वारा नियंत्रित किया गया।
  • सफल लक्ष्यभेदन: अलग-अलग ऊँचाई व दूरी पर तीन विभिन्न लक्ष्य—दो हाई-स्पीड fixed-wing UAV टारगेट एवं एक मल्टी-कॉप्टर ड्रोन—QRSAM, VSHORADS और हाई-एनर्जी लेजर वेपन द्वारा नष्ट किए गए।
  • प्रमाणीकरण व निगरानी: सिस्टम के सभी घटकों—मिसाइल प्रणाली, ड्रोन डिटेक्शन, हथियार नियंत्रण, संचार व राडार—ने बिना किसी गलती के कार्य किया जिसकी पुष्टि एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर द्वारा की गई।
  • महत्त्व: यह परीक्षण देश की मल्टी-लेयर्ड वायु रक्षा क्षमता को स्थापित करता है और महत्वपूर्ण परिसंपत्तियों की सुरक्षा को सशक्त करेगा।