भारत-चीन के बीच शिपकी-ला मार्ग से व्यापार बहाली पर सहमति

  • 25 Aug 2025

24 अगस्त, 2025 को चीन ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले स्थित ऐतिहासिक शिपकी-ला दर्रे से भारत-चीन सीमा व्यापार पुनः आरंभ करने के प्रस्ताव पर सिद्धांततः सहमति जताई है। यह निर्णय चीनी विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा के दौरान हुआ।

मुख्य तथ्य:

  • व्यापार बहाली: शिपकी-ला दर्रे से भारत-चीन सीमा व्यापार, जो 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण निलंबित हो गया था, पुनः शुरू करने पर दोनों देशों में सहमति बनी।
  • तीन सीमावर्ती मार्ग: केंद्र सरकार ने चीन से शिपकी-ला (हिमाचल), लिपुलेख (उत्तराखंड) और नाथु-ला (सिक्किम)—इन तीनों नामित व्यापार मार्गों के पुनः संचालन के लिए बातचीत शुरू की है।
  • कैलाश मानसरोवर यात्रा: लिपुलेख और नाथु-ला के अलावा, शिपकी-ला से भी पांच वर्ष बाद यात्रा पुनः शुरू करने के लिए विचार-विमर्श जारी है; लिपुलेख और नाथु-ला से यात्रा पहले ही फिर से शुरू हो गई है।
  • अगला कदम: राज्य सरकार अब वाणिज्य मंत्रालय से कोडल औपचारिकताएँ पूरी करने के लिए संपर्क करेगी।