कुल बेरोजगारी घटी, पर महिलाओं पर असर अधिक

  • 16 Sep 2025

15 सितंबर, 2025 को जारी सांख्यिकी मंत्रालय के पीरियडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारत की कुल बेरोजगारी दर अगस्त में 5.1% पर पहुंच गई जो पाँच महीने की सबसे कम दर है, लेकिन 15-29 वर्ष की आयु वर्ग में विशेषकर महिलाओं की बेरोजगारी दर में वृद्धि देखी गई है

मुख्य तथ्य:

  • महिला बेरोजगारी दर में वृद्धि: 15-29 वर्ष की आयु वर्ग में ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की बेरोजगारी 14.3% और शहरी क्षेत्रों में 25.7% हो गई, जो पुरुषों की तुलना में काफी अधिक है।
  • पुरुष बेरोजगारी में कमी: इसी समूह में ग्रामीण पुरुषों की बेरोजगारी दर 12.6% और शहरी में 15.6% घटकर 5 माह के निचले स्तर पर आ गई।
  • कुल युवा बेरोजगारी स्थिर: ग्रामीण कुल युवा बेरोजगारी दर जुलाई के 13% पर अगस्त में स्थिर रही, जबकि शहरी युवा बेरोजगारी 19% से घटकर 18% हुई।
  • श्रम शक्ति भागीदारी: महिलाओं की श्रम भागीदारी दर (LFPR) अगस्त में 21.4% तक बढ़ी, जबकि पुरुषों की LFPR में मामूली गिरावट आई।
  • राष्ट्रीय स्तर पर सकारात्मक संकेत: कुल आबादी के लिए LFPR में वृद्धि हुई है और पुरुष बेरोजगारी में सुधार हुआ है, लेकिन महिलाओं की रोजगार स्थिति में सुधार चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।