सीएसआईआर द्वारा SPIN90 प्रोटीन की खोज

  • 16 Sep 2025

15 सितंबर, 2025 को हैदराबाद स्थित सीएसआईआर–सेंटर फॉर सेलुलर एंड मॉलेक्युलर बायोलॉजी (CCMB) के वैज्ञानिकों ने कोशिकाओं के आंतरिक ढांचे के गठन व गति में SPIN90 नामक प्रोटीन की मुख्य भूमिका को उजागर किया। शोध "नेचर स्ट्रक्चरल एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी" में प्रकाशित हुआ है।

मुख्य तथ्य:

  • SPIN90 का कार्य: SPIN90 प्रोटीन, Arp2/3 नामक अन्य प्रोटीन कॉम्प्लेक्स के साथ मिलकर, एक्टिन फिलामेंट के दो दिशाओं में 150° के कोण पर तीव्र विकास प्रारंभ करता है—जिससे सफेद रक्त कोशिकाएँ (WBCs) सूक्ष्म सेकंड में आकार बदलकर रोगजनकों का पीछा व विनाश करती हैं।
  • कोशिका संरचना: शोध के अनुसार, एक्टिन नेटवर्क कोशिका झिल्ली के समीप सघन होता है, जिससे कोशिका नयी जालीदार संरचनाएँ व विस्तार (प्रोट्रूशन) बना सकती है, जो गति, आकार-परिवर्तन और रक्षा में आवश्यक है।
  • अनुसंधान तकनीक: CCMB के अत्याधुनिक क्रायोजेनिक इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से, एक्टिन फिलामेंट की सबसे प्रारंभिक अवस्था का अवलोकन लगभग परमाणु स्तर पर किया गया; यह दशकों के बाद सेल डिवीजन व गतिशीलता की सिनेमैटिक तस्वीर है।
  • बीमारी और उपचार: शोध से कोशिका पुनर्रचना, कैंसर, प्रतिरक्षा विकार, घाव भरने जैसी मानव बीमारियों में सेल गतिशीलता व उपचार के लिए नई दवाओं की दिशा मिल सकती है।
  • वैज्ञानिक योगदान: अध्ययन का नेतृत्व डॉ. सैकत चौधरी ने किया, प्रथम लेखक जस्टस फ्रांसिस; CCMB का योगदान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त हुआ।