वैशाली रामेशबाबू और आनंदकुमार वेल्कुमार की बड़ी खेल उपलब्धियां

  • 16 Sep 2025

16 सितंबर, 2025 को वैशाली रामेशबाबू को FIDE महिला ग्रैंड स्विस 2025 की विजेता बनीं एवं और एक अलग खेल स्पर्धा में आनंदकुमार वेल्कुमार को चीन में स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड किया अपने नाम।

मुख्य तथ्य:

  • वैशाली रामेशबाबू: वैशाली ने समरकंद, उज्बेकिस्तान में 8/11 अंकों (6 जीत, 4 ड्रॉ, 1 हार) के साथ FIDE Women’s Grand Swiss लगातार दूसरी बार जीतकर इतिहास रचा; टाईब्रेक्स में कैटेरीना लाग्नो (8/11) पर बढ़त लेकर 2026 वुमेन्स कैंडिडेट्स में स्थान सुरक्षित किया।
  • रिकॉर्ड उपलब्धि: वैशाली इस टूर्नामेंट के संक्षिप्त इतिहास में back-to-back (2023, 2025) खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनीं; भारत की तीसरी महिला (कोनेरु हंपि, दिव्या देशमुख के बाद) कैंडिडेट्स में क्वालीफाई करने वाली बन गईं।
  • आनंदकुमार वेल्कुमार: 22 वर्षीय भारतीय स्केटर आनंदकुमार ने बीडाईहे, चीन में स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के सीनियर पुरुष 1000m स्प्रिंट में 1:24.924 का समय लेकर भारत के लिए पहला गोल्ड जीता; इससे पहले 500m में भी ब्रॉन्ज मिला था।
  • अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा: फिडे ग्रैंड स्विस विश्व शतरंज एवं स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप, दोनों ही वैश्विक स्तर पर अत्यंत प्रतिष्ठित टूर्नामेंट, जिनमें भारतीय खिलाड़ियों की जीत भारत के खेल क्षेत्र में महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।