ANRF का सरल उपकरण: वैज्ञानिक शोध को सरल बनाने की पहल

  • 03 Oct 2025

2 अक्टूबर, 2025 को नई दिल्ली में आयोजित FICCI की बैठक में अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (एएनआरएफ) ने घोषणा की कि उसने वैज्ञानिक शोध को आम जनता के लिए अधिक सुलभ बनाने हेतु सरल (SARAL: Simplified and Automated Research Amplification and Learning) नामक उपकरण विकसित किया है।

मुख्य तथ्य:

  • SARAL उपकरण: यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित प्रणाली है, जो जटिल वैज्ञानिक शोध पत्रों से जानकारी लेकर वीडियो, पॉडकास्ट, पोस्टर और प्रस्तुति जैसी सरल सामग्री तैयार करेगी।
  • उद्देश्य: वैज्ञानिक शोध का सरलीकृत और सजग प्रसार करना ताकि गैर-विशेषज्ञ भी अनुसंधान को समझ सकें।
  • ANRF की प्राथमिकताएँ: "डीप साइंस और इंजीनियरिंग" पर ध्यान केंद्रित कर "डीप टेक प्रोडक्ट्स और स्टार्ट-अप्स" को बढ़ावा देना।
  • AI Science & Engineering Stack: दवाओं और रसायनों की खोज, एयरोस्पेस डिज़ाइन, जलवायु और मौसम पूर्वानुमान, तथा उन्नत सामग्रियों में नवाचार हेतु ओपन इंडिया स्टैक का विकास।
  • वित्तीय प्रावधान: जुलाई 2025 में केंद्र सरकार ने ₹1 लाख करोड़ का "Research Development and Innovation Scheme" मंज़ूर किया, जिसके अंतर्गत निजी कंपनियों को दीर्घावधि, कम-ब्याज ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
  • संरचना: ANRF एकल-खिड़की प्रणाली के रूप में कार्य करेगा, जिसे 70% वित्त निजी स्रोतों से मिलने की अपेक्षाहै। इसने पूर्ववर्ती विज्ञान एवं अभियंत्रण अनुसंधान बोर्ड (SERB) की भूमिकाओं को भी सम्मिलित किया है।