आसियान शिखर सम्मेलन 2025

  • 31 Oct 2025

हाल ही मेंकुआलालंपुर (मलेशिया) में 47वां आसियान (ASEAN) शिखर सम्मेलन और संबंधित शिखर सम्मेलन संपन्न हुए। यह भारत-आसियान संबंध ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के तहत रणनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

मुख्य तथ्य:

  • संगठन: आसियान (ASEAN - Association of Southeast Asian Nations) दक्षिण-पूर्व एशिया के 11 देशों का समूह है — ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम और हाल ही में शामिल पूर्वी तिमोर (East Timor या Timor Leste)।
  • आयोजन स्थल: 47वां आसियान शिखर सम्मेलन मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित हुआ।
  • भारत की भागीदारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित किया, जबकि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया।
  • स्वरूप: यह वार्षिक सम्मेलन सदस्य देशों के बीच आपसी वार्ता के साथ-साथ अन्य देशों के साथ भी शिखर बैठकें आयोजित करता है।
  • आसियान:आसियान (ASEAN) की स्थापना 8 अगस्त, 1967 को बैंकॉक घोषणा के माध्यम से हुई थी। इसका उद्देश्य दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के बीच आर्थिक, राजनीतिक, सुरक्षा और सामाजिक-सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देना है। इसका सचिवालय इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में स्थित है। भारत 1992 से आसियान का संवाद साझेदार (Dialogue Partner) है और 2002 से वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेता आ रहा है।