कक्षा 3 से AI शिक्षा पाठ्यक्रम लागू करने की घोषणा

  • 31 Oct 2025

31 अक्टूबर, 2025 को शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि सभी स्कूलों में कक्षा 3 से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI ) का पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। यह कदम भारत के शिक्षा क्षेत्र में तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देकर विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए सक्षम बनाएगा।

मुख्य तथ्य:

  • पाठ्यक्रम का उद्देश्य: इस पहल का लक्ष्य नैतिक AI उपयोग को प्रारंभिक स्तर से समाहित करना और जटिल समस्याओं के समाधान में सहायता प्रदान करना है।
  • विषय क्षेत्र: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ कम्प्युटेशनल थिंकिंग को पढ़ाई के, सोचने के और सिखाने के तरीके को मजबूत करने के लिए शामिल किया जाएगा।
  • विशेषज्ञ समिति: CBSE ने आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर कार्तिक रामन की अध्यक्षता में AI एवं Computational Thinking पाठ्यक्रम विकास के लिए विशेषज्ञ समिति गठित की है।
  • सहभागिता: नई दिल्ली में CBSE , NCERT , KVS , NVS सहित विभिन्न विशेषज्ञ संगठनों की बैठक हुई।