भारत की सैन्य संचार उपग्रह CMS-03 का सफल प्रक्षेपण

  • 03 Nov 2025

2 नवंबर, 2025 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से अपने सबसे भारी सैन्य संचार उपग्रह CMS-03 को LVM3-M5 रॉकेट के माध्यम से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया।

मुख्य तथ्य:

  • उपग्रह का वजन और महत्व: CMS-03 का वजन लगभग 4,400 किलोग्राम है, जो भारत का अब तक का सबसे भारी संचार उपग्रह है जिसे Geosynchronous Transfer Orbit (GTO) में भेजा गया है।
  • मिशन विवरण: यह उपग्रह भारत और आस-पास के महासागरीय इलाकों में बहु-बैंड संचार सेवाएं प्रदान करेगा, जिससे नागरिक और रणनीतिक डाटा, आवाज़ और वीडियो कनेक्शन बेहतर होंगे।
  • प्रक्षेपण वाहन: LVM3-M5 तीन चरणों वाला पोद्दानिक वाहन है जिसमें दो सॉलिड मोटर स्ट्रैप-ऑन, एक लिक्विड कोर स्टेज और क्रायोजेनिक अपपर स्टेज शामिल हैं।
  • उपग्रह की आयु और तकनीक: CMS-03 की अनुमानित सेवा अवधि 15 वर्ष है और इसमें उन्नत तकनीकों जैसे 1200 लीटर प्रोपल्शन टैंक और फोल्डेबल एंटेना सिस्टम्स शामिल हैं।
  • महत्व : यह प्रक्षेपण भारत की स्वदेशी भारी उपग्रह निर्माण और प्रक्षेपण में प्रगति का महत्व दर्शाता है, जो संचार नेटवर्क को मजबूत करने और रक्षा सेवाओं को बढ़ावा देने में सहायक होगा।