यूएन सुरक्षा परिषद ने गाजा पर अमेरिकी योजना को मंजूरी दी

  • 18 Nov 2025

17 नवम्बर, 2025 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अमेरिका की गाजा योजना को मंजूरी दी, जिसमें गाजा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल को सुरक्षा देने और भविष्य में स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य का मार्ग प्रशस्त करने की कल्पना की गई है।

मुख्य तथ्य:

  • महत्त्व : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा स्वीकृत यह योजना मध्य पूर्व में शांति स्थापना, गाजा में नागरिक सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय भागीदारी तथा स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य के भविष्य की दिशा में अहम कदम है।
  • मतदान: 13-0 से मंजूरी, जहाँ रूस और चीन ने प्रस्ताव पर मतदान में भाग नहीं लिया।
  • अमेरिकी योजना: प्रस्ताव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 20-बिंदुओं वाली युद्धविराम योजना को समर्थन, जिसमें 'बोर्ड ऑफ पीस' नामक संक्रमणकालीन प्राधिकरण की स्थापना है, जिसमें ट्रंप अध्यक्ष होंगे।
  • स्थिरीकरण बल: क्षेत्रीय सुरक्षा, सीमाओं की निगरानी, और गाजा पट्टी के गैर-राज्य सशस्त्र समूहों का विमिलीकरण व हथियारों का स्थायी निष्क्रियकरण।
  • अरब देशों की भूमिका: अरब और मुस्लिम देशों ने स्पष्ट किया था कि स्थिरीकरण बल को अपना समर्थन तभी मिलेगा जब सुरक्षा परिषद उसकी मंजूरी दे; अब उनकी भागीदारी का रास्ता खुल गया है।
  • बोर्ड और बल की अवधि: बोर्ड ऑफ पीस व स्थिरीकरण बल का अधिकार वर्ष 2027 के अंत तक मान्य रहेगा।