आईएलओ की 'एम्प्लॉयमेंट एंड सोशल ट्रेंड्स 2026' रिपोर्ट

  • 15 Jan 2026

14 जनवरी, 2026 को अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने अपनी प्रमुख रिपोर्ट 'एम्प्लॉयमेंट एंड सोशल ट्रेंड्स 2026' जारी की है।

रिपोर्ट के मुख्य तथ्य

  • वैश्विक बेरोजगारी दर: वर्ष 2026 में वैश्विक बेरोजगारी दर 4.9% के ऐतिहासिक रूप से निम्न स्तर पर बनी रहने का अनुमान है, जो लगभग 18.6 करोड़ लोगों के बराबर है।
  • रोज़गार अंतराल (Jobs Gap): बेरोजगारी के पारंपरिक आंकड़ों से इतर, ‘रोज़गार अंतराल’ यानी वे लोग जो काम करना चाहते हैं लेकिन उन्हें काम नहीं मिल पा रहा, की संख्या वर्ष 2026 में 40.8 करोड़ तक पहुँचने का अनुमान है।
  • अत्यधिक गरीबी: लगभग 28.4 करोड़ श्रमिक अब भी अत्यधिक गरीबी में जीवनयापन कर रहे हैं, जिनकी आय प्रतिदिन 3 डॉलर से कम है।
  • अनौपचारिकता: दुनिया भर में 2.1 बिलियन श्रमिक अनौपचारिक क्षेत्र (Informal Sector) में कार्यरत हैं, जहाँ सामाजिक सुरक्षा और बुनियादी अधिकारों का अभाव है।
  • वैश्विक युवा बेरोजगारी दर 12.4% है। लगभग 26 करोड़ युवा न तो रोजगार में हैं, न ही शिक्षा या प्रशिक्षण में।
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रभाव: रिपोर्ट चेतावनी देती है कि AI और ऑटोमेशन विशेष रूप से उच्च-आय वाले देशों में शिक्षित युवाओं के लिए चुनौती पैदा कर सकते हैं, जिससे नौकरियों के विस्थापन का जोखिम बढ़ गया है।
  • आय समूहों के बीच अंतर: उच्च-आय वाले देशों में वृद्ध होती आबादी (Ageing) के कारण श्रम बल कम हो रहा है, जबकि निम्न-आय वाले देश अपनी बढ़ती युवा आबादी के लिए पर्याप्त गुणवत्तापूर्ण रोजगार पैदा करने में संघर्ष कर रहे हैं।