झुग्गी उन्नयन कार्यक्रम

  • 30 Sep 2020

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 28 सितंबर, 2020 को राज्य को तीन वर्ष के भीतर झुग्गी- झोपड़ियों से मुक्त कराने के लिए ‘झुग्गी उन्नयन कार्यक्रम’ (slum upgradation programme) की शुरुआत की।

  • इस कार्यक्रम के अंतर्गत झुग्गी-झोपड़ी निवासियों के लिए नल द्वारा पानी उपलब्ध कराने, बिजली की सुविधा सुनिश्चित करने, पक्की सडकों और मनोरंजन स्थलों के निर्माण की व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
  • तीन वर्षों में राज्य के करीब 3000 झुग्गी बस्तियों के इस कल्याणकारी कार्यक्रम की शुरुआत 100 झुग्गी- झोपड़ी बस्तियों से की जाएगी।
  • आवास और शहरी विकास विभाग और दिल्ली स्थित सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (सीपीआर) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। सीपीआर परियोजना के कार्यान्वयन के लिए ज्ञान साझेदार होगा।