पूर्वोत्तर के लिए विशेष त्वरित सड़क विकास कार्यक्रम

  • 09 Oct 2020

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अक्टूबर 2020 में चालू वित्तीय वर्ष (2020-21) के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्रों से संबंधित कार्यों के लिए विशेष त्वरित सड़क विकास कार्यक्रम [Special Accelerated Road Development Programme in North Eastern Areas (SARDP-NE)] के तहत व्यय के लिए धन का आवंटन बढ़ाया है।

SARDP-NE के उद्देश्य: राज्य की राजधानियों को 2/ 4 लेन से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों का उन्नयन; सीमा क्षेत्र में सामरिक महत्व की सड़कों में सुधार; तथा पड़ोसी देशों से संपर्क में सुधार।

महत्वपूर्ण तथ्य: संशोधित आवंटन के तहत, 2020-21 के दौरान मूल रूप से आवंटित राशि (390 करोड़ रुपये) को लगभग दोगुना (760 करोड़ रुपये) करने की अनुमति दी गई है। इसमें से 300 करोड़ रुपये अरुणाचल प्रदेश पैकेज के लिए विशेष रूप से निर्धारित हैं।

  • भारत सरकार ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में विशेष त्वरित सड़क विकास कार्यक्रम (एसएआरडीपी-एनई) योजना के तहत बड़े पैमाने पर सड़क विकास कार्यक्रम शुरू किया है। सितंबर 2005 से कार्यक्रम का दायरा समय-समय पर बढ़ाया गया है।
  • SARDP-NE (चरण -1 और अरुणाचल प्रदेश) के तहत लगभग 30,450 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश के साथ 6418 किमी. (5998 किमी. वास्तविक डिजाइन लंबाई) सड़क के विकास के लिए पहले ही निर्धारित किया जा चुका है, जिसमें से 3356 किमी. पूरा हो चुका है और 1961 किमी. निर्माणाधीन है।