'गंभीर जल-संकट’ वाले सौ शहरों की पहचान

  • 05 Nov 2020

नवंबर 2020 में जारी 'वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर' (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के 30 शहरों सहित दुनिया के सौ शहर वर्ष 2050 तक 'गंभीर जल संकट' का सामना करेंगे।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस सूची में बीजिंग, जकार्ता, जोहान्सबर्ग, इस्तांबुल, हांगकांग, मक्का और रियो डी जनेरियो जैसे प्रमुख वैश्विक शहर शामिल हैं।

  • सूची में जयपुर, इंदौर, ठाणे, वडोदरा, श्रीनगर, राजकोट, बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई तथा दिल्ली समेत 30 भारतीय शहर शामिल हैं।
  • डब्ल्यूडब्ल्यूएफ द्वारा चिन्हित शहरों में आधे से अधिक चीन और भारत से हैं।
  • 2020 तक 17% वृद्धि की तुलना में 2050 तक अपनी जनसंख्या में नाटकीय रूप से 51% की वृद्धि के कारण इन शहरों में 2050 तक 'गंभीर जल संकट' होगा।

उपाय: इन शहरों में प्रकृति आधारित समाधानों में अधिक निवेश करने और जोखिम समाधान के लिए नदी घाटियों, वाटरशेड और आर्द्रभूमि के सरंक्षण की आवश्यकता है।

  • इन पहलों का प्रबंधन करने के लिए, निजी क्षेत्र के साथ मिलकर निवेश करने, जोखिम कम करने और सतत आर्थिक विकास के लिए एक 'सार्वजनिक वित्त पूल' (public funding pool) गठित करने की आवश्यकता है।
  • इन शहरों को इन हालातों तक पहुंचने से बचने के लिए ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए अधिक वैश्विक प्रयासों का समर्थन करने की आवश्यकता है।