लुहरी जल विद्युत परियोजना

  • 05 Nov 2020

( 04 November, 2020, , www.pib.gov.in )


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने 4 नवंबर, 2020 को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और शिमला जिलों में सतलुज नदी पर स्थित 210 मेगावाट क्षमता वाली लुहरी जल विद्युत परियोजना के प्रथम चरण के लिए 1810.56 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

महत्वपूर्ण तथ्य: परियोजना से प्रतिवर्ष 758.20 मिलियन विद्युत यूनिट का उत्पादन होगा।

  • भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार की सक्रिय भागीदारी की इस परियोजना को ‘निर्माण-स्वामित्व-संचालन-रखरखाव (Build-Own-Operate-Maintain- BOOM) आधार पर सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है।
  • भारत सरकार इस परियोजना में आधारभूत विकास के ढांचे के लिए 66.19 करोड़ रुपये का अनुदान उपलब्ध कराकर सहायता प्रदान कर रही है।
  • इस परियोजना से ग्रिड को महत्वपूर्ण नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत उपलब्ध कराने के अलावा वातावरण में प्रतिवर्ष उत्सर्जित होने वाली 6.1 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा में भी कमी आएगी।
  • सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड ने सभी स्रोतों से वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, वर्ष 2030 तक 12000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 25000 मेगावाट की कुल स्थापित क्षमता के आंतरिक विकास लक्ष्य की परिकल्पना की है।