15वां पूर्वी एशिया सम्‍मेलन

  • 17 Nov 2020

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 14 नवंबर, 2020 को 15वें पूर्वी एशिया सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: सम्मेलन की अध्यक्षता आसियान के अध्यक्ष के रूप में वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गुयेन जुआन फुक (Nguyen Xuan Phuc) ने की। ऑनलाइन आयोजित इस सम्मेलन में पूर्वी एशिया के सभी 18 देशों ने हिस्सा लिया।

  • चीन सागर में हो रही गतिविधियों पर भारत ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस संबंध में बातचीत संयुक्त राष्ट्र समझौते के समुद्र संबंधित प्रावधानों के अनुसार होनी चाहिए।
  • सम्मेलन में ‘हनोई घोषणा’ स्वीकार की गई। सम्मेलन में अर्थव्यस्था में सुधार के लिए वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला पर व्यापक सहयोग के लिए आह्वान किया गया।
  • सम्मेलन में समुद्री स्थिरता (marine sustainability); महामारी की रोकथाम और प्रतिक्रिया; महिलाओं, शांति और सुरक्षा; और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था के निरंतर विकास पर भी वक्तव्य स्वीकार किए गए।
  • पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और रक्षा से संबंधित एक प्रमुख मंच है। इसकी स्थापना 2005 में की गई थी।
  • 10 आसियान सदस्य देशों के अलावा, पूर्वी-एशिया शिखर सम्मेलन में भारत, चीन, जापान, कोरिया गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस शामिल हैं।