भारत का संचार उपग्रह CMS-01

  • 19 Dec 2020

17 दिसंबर, 2020 को भारत के संचार उपग्रह CMS-01 को 'पीएसएलवी- सी50' (PSLV-C50) द्वारा सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) शार, श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य: CMS-01 से फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम के विस्तारित-सी बैंड (extended-C Band) में सेवाएं प्रदान की जाएगी, जो भारतीय मुख्य भूमि, अंडमान और निकोबार और लक्षद्वीप द्वीप समूह को कवर करेगा।

  • यह बैंड ज्यादातर उपग्रह संचार और पूर्णकालिक उपग्रह टीवी नेटवर्क के लिए उपयोग किया जाता है, और इसका उपयोग मौसम रडार, वाई-फाई उपकरणों और रेडियो लैन के लिए भी किया जाता है।
  • यह भारत का 42वां संचार उपग्रह है, इस मिशन का जीवन काल सात वर्षों से अधिक का है।
  • उपग्रह को भू-तुल्यकालिक अंतरण कक्षा में निर्दिष्ट स्लॉट में स्थापित किया गया। यह 2011 में लॉन्च किए गए 'जीसैट 12' (GSAT 12) का स्थान लेगा।
  • 'पीएसएलवी- सी50' पीएसएलवी की 52वीं उड़ान थी और 'XL' विन्यास (6 स्ट्रैप-ऑन मोटर्स के साथ) में पीएसएलवी की 22वीं उड़ान थी। यह एसडीएससी शार, श्रीहरिकोटा से 77वां प्रमोचन मिशन था।