'माई पैड माई राइट' प्रोजेक्ट

  • 22 Jan 2021

  • 'सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया' और NABFOUNDATION ने जनवरी 2021 में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है।
  • इसके तहत बैंक द्वारा उन सभी स्वयं सहायता समूहों (SHG) को कार्यशील पूंजी प्रदान की जाएगी, जिनके पास बैंक का खाता है और नाबार्ड द्वारा प्रायोजित 'माई पैड माई राइट' (My Pad My Right project) प्रोजेक्ट संचालित कर रहे हैं।
  • प्रोजेक्ट के तहत, प्रत्येक जिले में प्रायोजित एक पैड बनाने की मशीन के लिए देश भर में अच्छी तरह से काम कर रहे एसएचजी को अपेक्षित क्षमता निर्माण सहायता के साथ, लगभग 5 लाख रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से अनुदान समर्थन प्रदान किया जाएगा।
  • यह प्रोजेक्ट अगले तीन वर्षों में नाबार्ड से कुल लगभग 50 करोड़ रुपए का समर्थन प्राप्त करेगा।
  • NABFOUNDATION, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।