यूनटैब योजना

  • 25 Jun 2021

लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर ने 4 जून, 2021 को छात्रों के लिए ‘यूनटैब योजना’ (YounTab Scheme) लांच की। योजना के तहत छात्रों को लेह में वर्चुअल माध्यम में टैबलेट (कंप्यूटर) वितरित किये गए।

  • यह स्कूल शिक्षा विभाग की एक पहल है, जिसे सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के तकनीकी सहयोग से लॉन्च किया गया है।
  • योजना के तहत कक्षा 6 से 12वीं तक के सरकारी स्कूल के छात्रों को पाठ्यपुस्तकों, वीडियो व्याख्यान (video lectures) और ऑनलाइन कक्षा एप्लिकेशन (Online class applications) सहित प्री-लोडेड ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षण सामग्री (pre-loaded online and offline content) के साथ 12,300 टैबलेट वितरित किए जाएंगे।
  • इस योजना को शिक्षा प्रणाली में दीर्घकालीन प्रौद्योगिकी संचार के प्रयास के रूप में शुरू किया गया है।