आईएमडी विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2021

  • 25 Jun 2021

17 जून, 2021 को आईएमडी (Institute for Management Development- IMD) द्वारा विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2021 (World Competitiveness Index 2021) जारी किया गया, जिसमें इस वर्ष दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं पर कोविड-19 के प्रभाव का आकलन किया गया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: आईएमडी विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में 64 अर्थव्यवस्थाओं को रैंक करता है और यह आकलन करता है कि कोई देश आर्थिक सेहत को मापकर अपने लोगों की समृद्धि को किस हद तक बढ़ावा देता है। इसे ‘आईएमडी विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता केंद्र’ द्वारा जारी किया जाता है।

  • सूचकांक में देशों का चार कारकों पर आकलन किया जाता है- आर्थिक प्रदर्शन, सरकारी दक्षता, व्यावसायिक दक्षता और बुनियादी ढांचा।
  • सूचकांक में स्विट्जरलैंड सबसे ऊपर है और उसके बाद स्वीडन दूसरे, डेनमार्क तीसरे, नीदरलैंड चौथे, सिंगापुर पांचवें, नॉर्वे छठे और हांगकांग सातवें स्थान पर है। वेनेजुएला सबसे अंतिम 64वें स्थान पर है।
  • ताइवान आठवें स्थान पर है, जो 33 वर्षों में पहली बार शीर्ष-10 में पहुंचा है। संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका ने क्रमश: 9वां और 10वां स्थान बरकरार रखा है।

भारत की रैंक: भारत ने सूचकांक में लगातार तीसरे साल 43वां स्थान बरकरार रखा है। कोविड-19 महामारी के बीच अपेक्षाकृत स्थिर सार्वजनिक वित्त के कारण भारत ने सरकारी दक्षता कारक (government efficiency factor) में सुधार दर्ज किया है।

  • ब्रिक्स देशो में भारत के अलावा चीन 16वें, रूस 45वें, ब्राजील 57वें और दक्षिण अफ्रीका 62वें स्थान पर है।