भारत फसल जलाने से संबंधित उत्सर्जन में विश्व स्तर पर शीर्ष पर

  • 22 Oct 2021

जलवायु प्रौद्योगिकी स्टार्टअप 'ब्लू स्काई एनालिटिक्स' (Blue Sky Analytics) द्वारा अक्टूबर 2021 में जारी एक नई रिपोर्ट के अनुसार, 2015-2020 की अवधि के दौरान फसल जलाने से संबंधित उत्सर्जन में कुल वैश्विक उत्सर्जन में 13% योगदान के साथ भारत शीर्ष पर है।

महत्वपूर्ण तथ्य: 2016 और 2019 के बीच रिपोर्ट फसल जलने की घटनाओं में गिरावट की प्रवृत्ति की पुष्टि करती है, जिसमें ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में 11.39% की कमी दर्ज की गई है।

  • हालाँकि, रिपोर्ट में 2019-20 में उत्सर्जन में 12.8% की वृद्धि का उल्लेख किया गया है, जिससे 2020 में भारत का वैश्विक उत्सर्जन में योगदान 12.2% हो गया है।
  • भारतीय जलवायु प्रौद्योगिकी स्टार्टअप ब्लू स्काई एनालिटिक्स वैश्विक गठबंधन ' क्लाइमेट ट्रेस' (Climate TRACE) का हिस्सा है।
  • ब्लू स्काई एनालिटिक्स की स्थापना एक आईआईटी की पूर्व छात्रा अभिलाषा पुरवार द्वारा की गई थी, जो इसकी सीईओ भी हैं।
  • क्लाइमेट ट्रेस स्वतंत्र उच्च-रिजॉल्यूशन और निकट-रियल टाइम ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन डेटा प्रदान करके जलवायु कार्रवाई में तेजी लाने के मिशन के साथ एक वैश्विक गठबंधन है।