काहो गांव पर बनेगा वृत्तचित्र

  • 09 Nov 2021

स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में अरुणाचल प्रदेश अपने सबसे "देशभक्ति स्थलों" में से एक एवंचीन सीमा पर अंजॉ जिले के एक गाँव 'काहो' (Kaho) पर एक वृत्तचित्र बनाने की योजना बना रहा है।

(Image Source: https://thehindu.com)

  • ईटानगर से 580 कि.मी. पूर्व में स्थित 'काहो' गाँव अंजॉ (Anjaw) जिले में चीन की सीमा से सटा पहला गांव है। अंजॉ अरुणाचल प्रदेश के 11 जिलों में से एक है, जो चीन के साथ अपनी सीमा साझा करता है।
  • लोहित नदी द्वारा विभाजित किबिथू ब्लॉक के सात गांवों में से एक, 'काहो' गाँव ने 1962 में चीनी हमले का सामना किया था। 'काहो' गाँव के लोगों ने भारतीय सैनिकों की सहायता की थी।
  • 2011 की जनगणना के अनुसार,'काहो' में केवल 65 निवासी हैं और साक्षरता दर 64.15% है। इस गाँव में मौजूद 'मेयर' समुदाय (Meyor community) के लोगों पर एक वृत्तचित्र बनाया जाएगा।