‘हेल्‍थ इंश्‍योरेंस फॉर इंडियाज मिसिंग मिडल’ रिपोर्ट

  • 09 Nov 2021

नीति आयोग ने 29 अक्टूबर, 2021 को 'हेल्थ इंश्योरेंस फॉर इंडियाज मिसिंग मिडल’ (Health Insurance for India’s Missing Middle) शीर्षक से एक व्यापक रिपोर्ट जारी की।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस रिपोर्ट में भारतीय आबादी के बीच स्वास्थ्य बीमा कवरेज में अंतराल को सामने लाया गया है और इस स्थिति को दूर करने के लिए समाधान पेश किया गया है।

  • सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज की दिशा में एक प्रमुख योजना 'आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' और राज्य सरकार की विस्तार योजनाएं आबादी के निचले 50% लोगों को अस्पताल में भर्ती होने के लिए व्यापक कवर प्रदान करती हैं।
  • लगभग 20% आबादी को सामाजिक स्वास्थ्य बीमा के तहत कवर किया गया है, और उच्च आय वाले समूहों के लिए मुख्य रूप से 'निजी स्वैच्छिक स्वास्थ्य बीमा' डिजाइन किया गया है।
  • स्वास्थ्य बीमा से वंचित शेष 30% आबादी, को 'लापता मध्य' या मिसिंग मिडल (missing middle) कहा गया है और यह शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में फैली है।
  • रिपोर्ट में ‘मिसिंग मिडल’ के लिए कम लागत वाला व्यापक स्वास्थ्य बीमा उत्पाद तैयार करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया है।