पंजाब की सिंधु नदी डॉल्फिन के संरक्षण की योजना

  • 17 Nov 2021

केंद्र द्वारा एक परियोजना के हिस्से के रूप में पंजाब सर्दियों में ‘सिंधु नदी डॉल्फिन’ की जनगणना शुरू करेगा।

(Image Source: https://twitter.com/wwf)

महत्वपूर्ण तथ्य: सिंधु नदी डॉल्फिन एक मीठे पानी की डॉल्फिन है, जो ब्यास नदी में पाई जाती है। इसका वैज्ञानिक नाम 'प्लैटनिस्टा गैंगेटिका माइनर' (Platanista gangetica minor) है।

  • पंजाब के वन्यजीव संरक्षण विभाग ने सिंधु नदी डॉल्फिन और उसके आवास के संरक्षण के लिए यह पहल की है।
  • ‘सिंधु नदी डॉल्फिन’ को आईयूसीएन द्वारा संकटग्रस्त के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
  • कुछ समय पहले तक, यह माना जाता था कि ‘सिंधु नदी डॉल्फिन’ पाकिस्तान के लिए स्थानिक थे। लेकिन 2007 में, पंजाब के हरिके वन्यजीव अभयारण्य और निचली ब्यास नदी में इसके अवशेष लेकिन व्यवहार्य आबादी की खोज की गई थी।
  • सिंधु नदी डॉल्फिन को 2019 में पंजाब का ‘राज्य जलीय जंतु’ (State aquatic animal) घोषित किया गया था।