तमिलनाडु सरकार ने 'तमिल थाई वजथु' को राज्य गीत घोषित किया

  • 21 Dec 2021

तमिलनाडु सरकार ने 17 दिसंबर, 2021 को तमिल मातृभूमि की प्रशंसा में गाए जाने वाले गीत ‘तमिल थाई वजथु’ (Tamil Thai Vaazhthu) को ‘राज्य गीत’ घोषित किया है और निर्देश दिया कि इसके गायन के दौरान दिव्यांगजनों को छोड़कर मौजूद सभी लोग खड़े रहें।

  • तमिलनाडु के राज्य गीत 'तमिल थाई वजथु' को मनोनमनियम सुंदरनार द्वारा लिखा गया है।
  • सरकार ने यह निर्देश भी दिया है कि सभी शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों सहित अन्य सार्वजनिक संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की शुरुआत में गीत अनिवार्य रूप से गाया जाना चाहिए।
  • मुल्लईपानी रागम (मोहना रागम) में गीत को 55 सेकंड में गाया जाना चाहिए।
  • तमिलनाडु सरकार का यह निर्णय मद्रास उच्च न्यायालय के हालिया फैसले के बाद आया है, जिसमें उच्च न्यायालय ने कहा था कि ‘तमिल थाई वजथु’ केवल एक प्रार्थना गीत है। इसलिए, जब इसे गाया जाता है तो हर किसी को खड़े होने की आवश्यकता नहीं है।