छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन

  • 04 Feb 2022

छत्तीसगढ़ सरकार ने अगले पांच वर्षों में राज्य में लगभग 15 लाख रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से 23 जनवरी, 2022 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में एक रोजगार मिशन स्थापित करने का निर्णय लिया है।

(Image Source: https://www.reportwire.in/)

  • उद्योगों और बाजार की मांग के अनुसार युवाओं को रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा तथा उन्हें प्रशिक्षण देकर विभिन्न ट्रेडों में दक्ष बनाया जाएगा।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित ‘ग्रामीण औद्योगिक पार्क’ में बाजार की मांग के अनुसार उत्पादन किया जाएगा।
  • राज्य में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए राज्य सरकार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जैसे प्रमुख संस्थानों की विशेषज्ञता का भी लाभ उठाएगी।
  • मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन में मुख्य सचिव अमिताभ जैन और प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला क्रमशः उपाध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) होंगे।
  • इसके अलावा राज्य के लघु वनोपज संघ के प्रबंध निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी इसके सदस्य होंगे।