सी-डॉट और सी-डैक के मध्य समझौता

  • 26 May 2022

सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डैक) ने 30 अप्रैल, 2022 को बैंगलोर में 'सेमीकॉनइंडिया 2022' (SemiconIndia 2022) कार्यक्रम में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

उद्देश्य: स्वदेशी तकनीकी डिजाइन और विकास को बढ़ावा देने के लिए दूरसंचार और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के विविध क्षेत्रों में एक साथ काम करना।

  • सी-डॉट और सी-डैक दोनों 4जी/5जी, ब्रॉडबैंड, इंटरनेट ऑफ थिंग्स / मशीन टू मशीन (IOT/M2M), पैकेट कोर, कंप्यूटिंग आदिक्षेत्रों में गतिविधियों की पहचान और विकास में सहयोग करने और संयुक्त रूप से काम करने के लिए सहमत हुए हैं।
  • ‘सी-डॉट’ भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (संचार मंत्रालय) का प्रमुख अनुसंधान एवं विकास केंद्र है।
  • 'सी-डैक' इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की एक स्वायत्त वैज्ञानिक सोसायटी है।