संचार उपग्रह GSAT-24

  • 25 Jun 2022

23 जून, 2022 को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी एरियनस्पेस (European space agency Arianespace) द्वारा भारत और मलेशिया के दो संचार उपग्रह भूस्थिर कक्षा में लॉन्च किया।

  • यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने कौरौ (Kourou), फ्रेंच गुयाना से एरियन-5 रॉकेट (Ariane-5 rocket) अंतरिक्ष यान से भारत और मलेशिया के दो उपग्रहों को लॉन्च किया, जिनका वजन 10,863 किलोग्राम है|
  • भारत के संचार उपग्रह के साथ मलेशियाई ऑपरेटर MEASAT को भी लॉन्च किया गया है|

संचार उपग्रह के बारे में

  • इसरो की वाणिज्यिक शाखा, न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (New Space India Limited) ने टेलीविजन सेवा प्रदाता टाटा स्काई के लिए भारतीय उपग्रह जीसैट-24 (GSAT-24) का निर्माण किया है।
  • जीसैट-24 अखिल भारतीय कवरेज वाला 24-केयू बैंड संचार उपग्रह (24-Ku band communication satellite) है, जिसका वजन 4,000 किलोग्राम से अधिक है।
  • इस संचार उपग्रह को 15 साल के लिए भूस्थिर कक्षा में स्थापित किया गया है।