रेमसे हंट सिंड्रोम

  • 30 Jun 2022

हाल ही में पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने खुलासा किया कि रेमसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt syndrome)नामक एक वायरल बीमारी ने उनके चेहरे के एक हिस्से को अस्थायी रूप से निर्बल (paralysed) बना दिया है।

रामसे हंट सिंड्रोम के बारे में

  • रेमसे हंट सिंड्रोम एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल विकार (Neurological disorder) है, जो आमतौर पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्रभावित करता है।
  • रेमसे हंट सिंड्रोम न्यूरोलॉजिकल बीमारी है जिसमें एक वैरीसेला ज़ोस्टर (Varicella Zoster) वायरस चेहरे की गतिविधियों में शामिल नसों की सूजन का कारण बनता है।
  • यह विकार चेहरे की कमजोरी या चेहरे की तंत्रिका के पक्षाघात और कान या मुंह को प्रभावित करने वाले दाने की विशेषता है।
  • लक्षण आमतौर पर चेहरे के एक तरफ (एकतरफा) होते हैं। इससे बहरापन भी हो सकता है।
  • रेमसे हंट सिंड्रोम वैरिकाला जोस्टर वायरस (varicella zoster virus) के कारण होता है, वही वायरस जो बच्चों में चिकनपॉक्स और वयस्कों में दाद (herpes zoster) का कारण बनता है।