बल्क ड्रग पार्क

  • 15 Oct 2022

13 अक्टूबर, 2022 कोप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘बल्क ड्रग पार्क’ (Bulk Drug Park) की आधारशिला रखी तथा इसी दौरान भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, (Indian Institute of Information Technology: IIIT) ऊना को राष्ट्र को समर्पित किया।

हिमाचल यात्रा के दौरान लांच की गयी विभिन्न पहलें –

  • वंदे भारत एक्सप्रेस - प्रधानमंत्री ने अंदौरा, ऊना से नई दिल्ली के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ कर झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • इस दौरान प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के चंबा में 48 मेगावाट चंजू-III हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट और 30 मेगावाट देवथल चंजू हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की दो जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
  • इन दोनों परियोजनाओं से वार्षिक 270 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा |
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-III - प्रधानमंत्री ने राज्य में लगभग 3,125 किलोमीटर सड़कों के उन्नयन हेतु हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई)-III का भी शुभारंभ किया।
  • केंद्र सरकार द्वारा इस चरण के तहत राज्य के 15 सीमावर्ती और दूर-दराज के ब्लॉकों में 440 किलोमीटर सड़कों के उन्नयन के लिए 420 करोड़ रुपये से अधिक रुपये स्वीकृति प्रदान की गई हैं।