DRI का 65वां स्थापना दिवस समारोह

  • 05 Dec 2022

5 दिसंबर, 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा नई दिल्ली में राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Rntelligence: DRI) के दो दिवसीय 65वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य

  • इस अवसर पर निर्मला सीतारमण ने "स्मगलिंग इन इंडिया रिपोर्ट 2021-22" का वर्तमान संस्करण जारी किया।
  • यह रिपोर्ट में तस्करी विरोधी और वाणिज्यिक धोखाधड़ी के क्षेत्र में रुझानों और पिछले वित्तीय वर्ष में डीआरआई के प्रदर्शन और अनुभव से संबंधित है।
  • इस आयोजन में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 22 सीमा शुल्क प्रशासनों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है।
  • यह निदेशालय ड्रग्स, सोना, हीरे, इलेक्ट्रॉनिक्स, विदेशी मुद्रा और नकली भारतीय मुद्रा सहित वस्तुओं की तस्करी पर रोक लगाने का कार्य करता है।
  • राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) - इसकी स्थापना 4 दिसंबर, 1957 हुई थी।
  • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है|
  • DRI भारत सरकार के अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के तत्वावधान में तस्करी विरोधी मामलों पर प्रमुख खुफिया और प्रवर्तन एजेंसी है।
  • यह अंतर्राष्ट्रीय व्यापार से संबंधित वाणिज्यिक धोखाधड़ी और सीमा शुल्क की चोरी से निपटने के लिए भी कार्य करता है।