वैश्विक प्रौद्योगिकी सम्मेलन

  • 08 Dec 2022

29 नवंबर से 1 दिसंबर, 2022 के मध्य नई दिल्ली में वैश्विक प्रौद्योगिकी सम्मेलन (Global Technology Summit-GTS) का 7 वां संस्करण हाइब्रिड प्रारूप (Hybrid Format) में आयोजित किया गया।

सम्मेलन का उद्घाटन भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र में उन्होंने भू-डिजिटल तथा इसके प्रभावों (Geo-digital and its impact) पर चर्चा की।


सम्मेलन के संदर्भ में

  • आरंभ: 2016
  • आयोजन: यह भू-प्रौद्योगिकी पर भारत का वार्षिक रूप से आयोजित किया जाने वाला प्रमुख कार्यक्रम है।
  • आयोजक: इसका आयोजन प्रति वर्ष विदेश मंत्रालय द्वारा कार्नेगी इंडिया के सहयोग से (Ministry of External Affairs in association with Carnegie India) किया जाता है।
  • थीम: इस वर्ष (2022) के सम्मेलन का विषय 'प्रौद्योगिकी की भू-राजनीति' (Geopolitics Of Technology) था।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • तीन दिवसीय सम्मेलन के समय प्रौद्योगिकी, सरकार, सुरक्षा, अंतरिक्ष, स्टार्टअप, डेटा, कानून, सार्वजनिक स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन, शिक्षाविदों, अर्थव्यवस्था के संदर्भ में प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग तथा भविष्य में इससे संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
  • GTS 2022 में 50 से अधिक पैनल चर्चाओं का आयोजन किया गया तथा मुख्य भाषणों, पुस्तक विमोचन और अन्य कार्यक्रमों को मिलाकर लगभग 100 से अधिक वक्ताओं ने भाग लिया।
  • सम्मेलन में अमेरिका, सिंगापुर, जापान, नाइजीरिया, ब्राजील, भूटान, यूरोपीय संघ तथा अन्य देशों के मंत्री एवं वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी शामिल हुए।
  • सम्मेलन के आरंभ होने से पूर्व ही दुनिया भर से लगभग 5000 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया। विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए कई हजार लोगों ने GTS वेबसाइट का उपयोग किया।